Wednesday 18 September 2013

Inguri Bazar Voter List मतदाता सूची

उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने लोगों के उपयोग के लिए मतदाता सूची को ऑनलाइन रूप से उपलब्ध कराया है। जहाँ आप, अपना और अपने परिवार के सदस्यों के नाम, मतदाता सूची में दर्ज किया गया है या नहीं, उसकी जाँच ऑनलाइन रूप से पता कर सकते



Click Here -  

 
http://164.100.180.82/searchengine/SearchEngineEnglish.aspx

Inguri Bazar Deoria मतदाता सूची (Search Here)





Monday 16 September 2013

इंगुरी सराय - समपार फाटक के लिए ग्रामीणों का धरना



 जागरण संवाददाता, देवरिया: स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप पूर्वी इंगुरी  सराय में समपार फाटक लगाए जाने सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर  क्षेत्रीय लोगों ने शनिवार को अधिवक्ता रवि प्रकाश कुशवाहा व समाजसेवी
 अश्वनी सिंह के नेतृत्व में बनकटा  रेलवे स्टेशन पर धरना दिया। वहां  पहुंचे रेलवे के डीसीआइ राजाराम व  टीआइ नूरूल इस्लाम को पत्रक सौंपा। अधिकारियों ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया, उसके बाद धरना समाप्त हुआ।

इंगुरी सराय रेलवे ढाला पर क्षेत्रीय लोग कई वर्ष से फाटक व बैरियर लगाए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन बार-बार आश्वासन के बाद भी रेलवे प्रशासन उनकी मांगों को नजर अंदाज कर रहा है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने धरना दिया। धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते रवि प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासनों की घुट पिलाई जा रही है। जनता के हित से उन्हे कोई लेना देना नहीं है। समाजसेवी अश्वनी सिंह ने कहा कि बार-बार गुहार के बावजूद भी रेल प्रशासन की हठधर्मिता के चलते आज तक यहां फाटक नहीं लग सका, जिससे आए दिन लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। वहीं टीआइ को दिए गए मांग पत्र में स्टेशन पर साफ सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था व प्रतीक्षालय आदि की मांगें शामिल हैं।
सभा को सभानंद पांडेय, नगनारायण पांडेय, भगवान वर्मा, रामचंद्र सिंह, बीरबहादुर यादव, बच्चा शर्मा, रमाशंकर गुप्ता, रामविलास गुप्ता, रविंद्र यादव, अनिल गुप्ता, गोलू दुबे, आनंद सिंह, गुलाब सिंह, रामाश्रय चौरसिया, राघवजी पांडेय, विद्याभूषण मिश्र, कमल किशोर पांडेय आदि ने संबोधित किया।
Article Source : http://www.jagran.com/uttar-pradesh/deoria-10725895.html

Wednesday 5 June 2013

Images of Village Inguri Bazar Deoria

Images of Village  Inguri Bazar Deoria Uttar Pradesh

1: -  उगता हुआ सूरज  - श्री राम जानकी मंदिर  इंगुरी  नागा बाबा पोखरा

Other Images
Barber(Hazam - श्री दरोगा चाचा ) Shaving & Cutting  at Door
 My House



  Oldest man in village  - Late  Sree Mohan Baba  105 years




                                         Images for Dhan ki Fasal